About

My photo
jamjodhpur/jamnagar, gujarat, India
HELLO.. MY NAME IS YAGNESH, I'M FROM GUJARAT AAP YHA KOI BHI QUIETIONS..YHA QUIRY KR SAKTE HE.. NOTE:- SOME HACKING AND OTHER TRICKS FOR EDUCATION NOT FOR CYBERS.. ANY CAUSE I'M NOT RINSPOSSIBLE

Tuesday, November 8, 2016

कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट


यहाँ हमने GOOGLE क्रोम ब्राउज़र में प्रयोग होने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट शामिल किये है, सामान्यतः ये कीबोर्ड अन्य ब्राउज़र में भी वही कार्य करते है। 

  1. नई ब्राउज़र विंडो खोलने के लिए : Ctrl + N 
  2. उसी ब्राउज़र में नई टैब के लिए : Ctrl + T
  3. प्राइवेट ब्राउज़िंग विंडो के लिए : Ctrl + Shift + N
  4. वर्तमान टैब को बंद करने के लिए : Ctrl + F4 या Ctrl + W 
  5. वर्तमान ब्राउज़र विंडो को बंद करने के लिए : Alt + F4
  6. पिछले बंद हुए टैब को फिर से खोलने के लिए : Ctrl  + Shift + T
  7. वर्तमान टैब को बुकमार्क करने के लिए : Ctrl + D
  8. ब्राउज़िंग हिस्ट्री देखने के लिए : Ctrl + H 
  9. डाउनलोड हिस्ट्री देखने के लिए : Ctrl + J
  10. वर्तमान पेज में कुछ खोजने के लिए : Ctrl + F
  11. खोजे गए शब्द के अगले परिणाम पर जाने के लिए : Ctrl + G
  12. खोजे गए शब्द के पिछले परिणाम पर जाने के लिए : Shift + Ctrl + G
  13. पिछले पेज पर जाने के लिए : Alt + Left Key
  14. अगले पेज पर जाने के लिए : Alt + Right Key
  15. अगली टैब पर जाने के लिए : Ctrl + Tab
  16. पिछली टैब पर जाने के लिए : Ctrl + Shift + Tab
  17. पेज को रीलोड करने के लिए : Ctrl + R या F5
  18. लोड होते पेज को रोकने के लिए : Esc
  19. किसी भी टैब पर जाने के लिए : Ctrl + नंबर (उदाहरण के लिए - तीसरी टैब पर जाने के लिए Ctrl + 3 दबाएँ)
  20.  ब्राउज़र की एड्रेस बार में जाने के लिए : Ctrl + L या Alt+D या  F6
  21. किसी वेबसाइट को टाइप करते समय अपने आप आगे www. और पीछे .com  लगाने के लिए : Ctrl + Enter
  22. वेब पेज को निचे स्क्रॉल करने के करने के लिए : Space
  23. वेब पेज ऊपर स्क्रॉल करने के लिए : Shift + Space
  24. वेब पेज में सबसे ऊपर जाने के लिए : Home
  25. वेब पेज में सबसे नीचे जाने के लिए : End
  26. वेबपेज में ज़ूम करने के लिए : Ctrl और +
  27. वेबपेज में ज़ूम आउट करने के लिए : Ctrl और - 
  28. ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कूकीज, कैश इत्यादि क्लियर करने के लिए : Ctrl + Shift + Delete
  29. ब्राउज़र को फूल स्क्रीन करने के लिए : F11
  30. वर्तमान वेब पेज के सोर्स कोड को देखने के लिए : Ctrl + U
  31. वर्तमान पेज को प्रिंट करने के लिए : Ctrl + P
  32. डेवलपर टूल खोलने के लिए : F12

  33. realeted post :-
  34. edit website on web

No comments: